जांजगीर-चांपा में किसानों को खराब गेहूं बीज मिला:40% से अधिक दाने टूटे, अधिकारियों पर उठे सवाल

जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में किसानों को वितरित किए गए प्रमाणित गेहूं बीज की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। किसानों का आरोप है कि बीज निगम क्षेत्र खोखसा से 5 नवंबर 2025 को भेजे गए गेहूं बीज में अनियमितता और घुन लगा हुआ है। किसानों के मुताबिक, बीज की बोरियों में 40 प्रतिशत तक दाना टूटा हुआ है, साथ ही कंकर, भूसी और कीड़ों की मौजूदगी भी पाई गई है। किसानों ने 1520 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से यह बीज खरीदा था। उनका कहना है कि खेत में बुवाई से पहले ही यह बीज मिलावट युक्त और निम्न गुणवत्ता वाला साबित हुआ है, जिससे अंकुरण की संभावना काफी कम हो जाती है। ग्राम कचंदा सहित कई गांवों के किसानों ने बताया कि खरीदा गया बीज पूरी तरह खराब है और इससे फसल तैयार होना संभव नहीं है। किसानों का आरोप है कि एक माह में प्रमाणित बीज में कीड़ा लगना या दाना टूट जाना प्राकृतिक नहीं है, बल्कि पैकिंग से पहले ही निम्न गुणवत्ता का बीज भरा गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें दिखाए गए असली सैंपल और वितरित किए गए बीज के नमूनों में जमीन-आसमान का अंतर है। किसानों ने मांग की है कि खराब बीज को वापस लेकर उन्हें नया और गुणवत्तायुक्त गेहूं बीज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करेंगे। विपक्षी नेताओं ने भी कहा है कि यदि किसानों के साथ अन्याय हुआ तो यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। कृषि विभाग के सभापति ने की जांच किसानों की शिकायत पर जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के कृषि विभाग के सभापति राजकुमार साहू बीज निगम पहुंचे। उन्होंने गोदाम में रखे बीज का निरीक्षण किया और सैंपल भी लिया। हालांकि, विवाद तब और गहरा गया जब अधिकारियों ने सभापति को दिखाए गए सैंपल और गोदाम में रखे असली गेहूं में बहुत अंतर मिला। सभापति राजकुमार साहू ने बताया कि गोदाम में रखा गेहूं बहुत खराब था, जिसमें धूल, कंकड़ और कीड़े साफ दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जिला पंचायत की सामान्य सभा में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *