राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी के आखिर में बुलाने की तैयारी है। राज्य का बजट फरवरी में आएगा, हालांकि तारीख बाद में तय की जाएगी। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। सरकार के सभी विभागों ने बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कैबिनेट सचिवालय ने सभी विभागों से राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल करने के लिए प्रमुख उपलब्धियों और कार्यों का ब्योरा मांगा है। पिछले कुछ सालों से बजट सत्र की शुरुआत जनवरी के अंत में होती है और बजट फरवरी में पेश किया जाता है। कैबिनेट सचिवालय ने सभी विभागों को भेजे गए सर्कुलर में बजट सत्र जल्द शुरू होने का हवाला देते हुए 26 दिसंबर तक राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल करने वाले 8 बिंदुओं पर ब्योरा भेजने को कहा है। पहले आंकड़ों पर हो चुका है विवाद अभिभाषण के आंकड़ों को लेकर पिछली कांग्रेस और बीजेपी सरकारों के वक्त कई बार विवाद हो चुके हैं। कैबिनेट सचिवालय ने राज्यपाल के अभिभाषण के लिए भेजे जाने वाले ब्यौरे में विकास योजनाओं में खर्च और दूसरे आंकड़े शब्दों में भी लिखकर भेजने के आदेश दिए हैं, ताकि गलती की गुंजाइश न रहे। कैबिनेट सब कमेटी करेगी अभिभाषण को फाइनल
राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम रूप देने के लिए जल्द वरिष्ठ मंत्रियों की एक कैबिनेट सब कमेटी बनेगी। यह कैबिनेट सब कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल होने वाले प्रमुख बिंदुओं को फाइनल करेगी। बजट सत्र बुलाने के लिए सरकार भेजेगी राज्यपाल के पास प्रस्ताव
बजट सत्र बुलाने के लिए राज्य सरकार राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगी। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी होगी। विधानसभा सत्र बुलाने की तारीख राज्यपाल की मंजूरी से तय होगी।


