उड़ीसा के पुरी से सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा शनिवार को मेहंदीपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। सांसद ने गर्भगृह के सामने खड़े होकर बालाजी महाराज का स्तुति वंदन किया, जिन्हें पंडित ने चोले का टीका लगा माला पहनाकर स्वागत किया। भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इससे पहले राष्ट्रीय प्रवक्ता के पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यहां सिकंदरा चौराहे पर जिला महामंत्री लेखपाल कसाना के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। वहीं बालाजी में मंडल अध्यक्ष ज्ञान सिंह मीणा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गौड, लोकेश मीणा, गुलाब बैरवा, लाखन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


