शंकरपुर उपकेन्द्र पर 7 दिसंबर को बिजली कटौती:अतिरिक्त ट्रांसफार्मर और नई लाइन स्थापना के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित

अशोकनगर में 7 दिसंबर, रविवार को बिजली कटौती की जाएगी। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक ने बताया कि 33/11 केवी शंकरपुर उपकेंद्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करने और नई विद्युत लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य SSID योजना के तहत होगा। इसके अतिरिक्त, रेलवे स्टेशन ट्रांसफार्मर से बिलाला मिल रोड क्षेत्र में केबल बदलने और क्षमता बढ़ाने का काम भी किया जाना है। इन कार्यों के कारण विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शंकरपुर फीडर से हिरिया कॉलोनी, नगेश्री चौराहा, मगरदा, ईदगाह मोहल्ला, तूमेन रोड, आरोन रोड, अंबेडकर मोहल्ला और बाल्मिक मोहल्ला प्रभावित होंगे। छैलाबाग फीडर से वर्धमान स्कूल, महावीर कॉलोनी, गौशाला, सुराना चौराहा, जैन मंदिर और तुलसी कॉलोनी में भी बिजली नहीं रहेगी। इन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। मैन बाजार स्थानीय क्षेत्र फीडर से बिलाला मिल रोड और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इन स्थानों पर बिजली कटौती का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। कंपनी ने सूचित किया है कि विद्युत आपूर्ति बंद या चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *