MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास 1. मंदसौर में छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, आरोपियों के अवैध कब्जे ढहाए मंदसौर जिले के शामगढ़ में नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने शनिवार को दोनों आरोपियों के अवैध कब्जे ढहा दिए। कार्रवाई से पहले शहर पूरी तरह बंद रहा और व्यापारियों, स्कूल संचालकों व किसानों ने प्रदर्शन किया। दोपहर में भारी पुलिस बल तैनात कर मकानों के अवैध हिस्से तोड़े गए। पढ़ें पूरी खबर 2. थाईलैंड की नैन बनीं इंदौर की बहू, 10 साल बाद परिवारों की सहमति से विवाह
थाईलैंड की नारूएपक (नैन) और महू के जयंत सोनी ने शुक्रवार को हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। दोनों की मुलाकात थाईलैंड में काम के दौरान हुई थी, जो दोस्ती से प्रेम में बदली। करीब 10 साल के रिश्ते के बाद परिवारों की सहमति से शादी हुई। नैन का परिवार भी समारोह में शामिल हुआ। पढ़ें पूरी खबर 3. शराब ठेकेदार सुसाइड केस: 2 करोड़ की बातचीत वाले ऑडियो-वीडियो सामने, अफसर सस्पेंड
देवास के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना आत्महत्या मामले में नए ऑडियो और चार वीडियो सामने आए हैं। इनमें आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित और ठेकेदार की मां के बीच कथित सेटलमेंट की बातचीत है, जिसमें 2 करोड़ देने में असमर्थता जताई गई है। सीएम के आदेश पर मंदाकिनी दीक्षित को सस्पेंड कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर 4. एमपी में कड़ाके की ठंड: उमरिया 4.8 डिग्री, 24 शहर 10 से नीचे
मध्यप्रदेश में उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से ठंड तेज हो गई है। शुक्रवार-शनिवार की रात उमरिया में सीजन का सबसे कम 4.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश के 24 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में कोहरा भी छाया रहा। 7-8 दिसंबर को ठंड और बढ़ेगी। पढ़ें पूरी खबर 5. पाकिस्तानी महिला की पीएम मोदी से गुहार: पति को डिपोर्ट करने की मांग पाकिस्तान की निकिता नागदेव ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की अपील की है। निकिता ने बताया कि 2020 में भारत में शादी के बाद पति ने वीजा समस्या बताकर उसे अटारी बॉर्डर से वापस पाकिस्तान भेज दिया। आरोप है कि पति ने भारत में सगाई कर ली है और अब उसे वापस बुलाने से इनकार कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर 6. खंडवा में SIR सर्वे के दौरान बवाल: नोडल पर धमकी और गाली देने का आरोप
खंडवा के रामनगर क्षेत्र में SIR सर्वे के दौरान बीएलओ और नोडल अधिकारी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि नगर निगम कर्मी व नोडल अंकित सिंह पंवार ने ओटीपी न देने पर महिला बीएलओ से बदतमीजी की और सहयोगी को “उठाकर पटक दूंगा” कहकर धमकाया। गाली-गलौज के बाद बीएलओ टीम ने एसडीएम से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर 7. शिवपुरी में DRDO का परीक्षण बैलून खेत में गिरा, सेना ने कब्जे में लिया
शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ख्याबदा गांव में शनिवार सुबह DRDO का एक बड़ा परीक्षण बैलून खेत में गिर गया। यह बैलून आगरा से मौसम परीक्षण के लिए छोड़ा गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में सेना की टीम ने जांच कर बैलून को अपने साथ ले गई। फसल को मामूली नुकसान हुआ। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर
8. होम गार्ड जवानों को मिलेगा स्थायी आवास, सीएम ने परेड की सलामी ली मध्यप्रदेश में होम गार्ड्स और नागरिक सुरक्षा संगठन का 79वां स्थापना दिवस राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परेड की सलामी ली और जवानों की सराहना की। उन्होंने होम गार्ड जवानों को स्थायी आवास देने और अदम्य साहसिक कार्य सम्मान पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके
9. मंडला पुलिस का चेतावनी: बारात से जाम लगने पर दूल्हे पर भी होगी कार्रवाई
मंडला पुलिस ने शादी समारोहों में यातायात जाम और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए मैरिज गार्डन और डीजे संचालकों को निर्देश दिए। बिंझिया और जबलपुर रोड क्षेत्रों में बारातों की बढ़ती संख्या और अव्यवस्थित पार्किंग से जाम की समस्या बढ़ी है। पुलिस ने साफ किया कि जाम या परेशानी होने पर दूल्हे और बारात पक्ष पर भी कार्रवाई होगी, ताकि एंबुलेंस और अन्य सेवाओं में बाधा न आए। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट
10. विशाल-शेखर के स्वैग से RETINA 8.0 का ग्रैंड फिनाले होगा धमाकेदार
भोपाल में रविवार को RETINA 8.0 की ग्रैंड नाइट में मशहूर सिंगर विशाल-शेखर की हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। अपने कई हिट गानों की प्रस्तुति के साथ यह रात छात्रों के लिए यादगार और सबसे धमाकेदार फिनाले साबित होगी। विशाल‑शेखर बॉलीवुड में पॉप, डांस, रॉक और इंडी एकीकरण के लिए जाने जाते हैं, और वे सिंगिंग, कंपोजिंग और गीत लेखन—तीनों काम करते हैं।


