निजीकरण के खिलाफ काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध:16 दिसम्बर को डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा

बिजली निगम के निजीकरण के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कर रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाया। अधिकारियों-कर्मचारियों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष होकर ठेका प्रथा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी रामरतन चौधरी ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश स्तर पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 दिसम्बर को जोधपुर में डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रदर्शन कर निजीकरण का पुरजोर विरोध किया जाएगा। जब तक निजीकरण का प्रस्ताव वापस लिया जाता है तब तक हर तरह का संघर्ष कर्मचारियों की ओर से किया जाएगा। वाणिज्यिक सहायक शैलेन्द्र महला ने कहा कि राज्य सरकार निजीकरण का प्रस्ताव वापस ले क्योंकि इससे कर्मचारियों व जनता को बहुत बड़ा नुकसान होगा। आज सस्ती दरों पर मिल रही बिजली महंगी हो जाएगी। सब्सिडी भी निजी कंपनियों की ओर से बंद कर दी जाएगी। इससे आम जनता पर बहुत बड़ा बोझ पड़ेगा। इस मौके पर नवनीत सिंह, प्रियंका, लक्ष्मी देवी, अजय सिंह, ओम गोदारा, मोहित शर्मा, विकास बेनीवाल, कुलवंत गिल, हरिश ढालिया, राजकुमार स्वामी, विकास शर्मा, कुलदीप शर्मा, जितेन्द्र शेखावत सहित कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *