बिछिया विधायक की कार दुर्घटनाग्रस्त:भोपाल से लौटते समय हादसा; इनोवा क्षतिग्रस्त, सभी सवार सुरक्षित

मंडला जिले के बिछिया विधानसभा विधायक नारायण सिंह पट्टा की कार शनिवार रात भोपाल-जबलपुर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रायसेन जिले के खोड़ी जमुनिया गांव के पास उनकी इनोवा कार को सामने से आ रही एक एसेंट कार ने टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन विधायक पट्टा, उनके सहयोगी हिमांचल झारिया, गनमैन और ड्राइवर सहित सभी पांचों सवार सुरक्षित रहे। विधायक पट्टा ने बताया कि एसेंट कार गलत दिशा से आकर उनकी गाड़ी से टकराई। उन्होंने कहा, “टक्कर काफी गंभीर थी, लेकिन हम सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं, किसी को खरोंच तक नहीं आई।” घटना की जानकारी मिलते ही तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शर्मा ने चंडीगढ़ में होने के बावजूद अपनी टीम को मौके पर भेजकर मदद उपलब्ध कराई। उनकी ओर से भेजे गए वाहन से विधायक पट्टा और उनके साथी मंडला के लिए आगे रवाना हुए। कार चालक नशे में था विधायक ने यह भी बताया कि टक्कर मारने वाली कार के सभी सवार अत्यधिक नशे की हालत में थे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, “कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं और न ही किसी को चलाने दें। यह आपकी और दूसरों की जान के लिए खतरा है।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *