रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चंगोराभाठा तालाब के पास एक युवक को चाकू दिखाकर दूसरे युवक के पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। वायरल वीडियो में यश नाम का युवक चाकू लहराते हुए आरोप लगा रहा है कि पीड़ित ने सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ गलत बातें लिखी हैं। इस वीडियो में यश नाम का युवक दूसरे लड़के को सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाने के आरोप में धमका रहा है। डर के कारण पीड़ित अंत में उसके पैर छू लेता है। इससे पहले भी वीडियो आदतन अपराधियों ने वायरल किए और पुलिस ने कार्रवाई की है। वर्चस्व दिखाने के लिए बनाते हैं ऐसा वीडियो पुलिस का कहना है कि ऐसे वीडियो अक्सर आदतन अपराधी वर्चस्व दिखाने के लिए बनाते हैं। सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के मुताबिक अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है, लेकिन वीडियो की जांच जारी है। आरोपी की पहचान की जा रही है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।


