महेंद्रगढ़ जिला के नांगल चौधरी क्षेत्र से एक विवाहित महिला अपने एक साल के बेटे के साथ लापता हो गई। इस बारे में महिला की बड़ी बहन ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने राजस्थान के एक युवक पर उसकी बहन व भांजे को अज्ञात स्थान पर रखने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला व उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी है। नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव रायमलिकपुर निवासी एक महिला ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि उसकी 23 वर्षीय छोटी बहन उसके एक साल के बेटे के साथ लापता हो गई। शिकायत में उसने बताया कि वह और उसकी बहन दोनों मायके रायमलिकपुर आई थीं। जिस दिन वे आई, उसी दिन शाम करीब 4 बजे मंजू अपने बेटे प्रीत को साथ लेकर घर से बिना बताए कहीं चली गई। कई जगह किया तलाश उसके लापता हो जाने के बाद परिवार ने आसपास के क्षेत्र और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। महिला ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि राजस्थान के जखराना गांव निवासी सुरेंद्र ने उसकी बहन और उसके बेटे को कहीं छुपा रखा है। पुलिस ने की जांच शुरू उसने शिकायत में बताया कि उसकी बहन का रंग गेहुंआ, चेहरा लंबोतरा, कद लगभग 5 फुट 4 इंच है। वह घटना के समय हल्के रंग का सूट और पैरों में चप्पल पहने हुए थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।


