सवाईमाधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में अवैध शिकार और तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़ी गई 530 किलो से अधिक मछलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोलेरो गाड़ी में मछलियों को भरकर परिवहन कर रहा था, जिसे नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया। कार्रवाई के बाद वन विभाग ने बोलेरो वाहन और मछलियों की 9 बोरियों को जब्त कर लिया है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण आरोपी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। मछलियों की तस्करी का इनपुट मिला था रणथंभौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के डीएफओ मानस सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि रिजर्व क्षेत्र के जल स्रोतों से मछलियों को पकड़कर बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर एसीएफ हेडक्वार्टर महेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें उड़नदस्ता रेंजर तुलसीराम व स्टाफ तथा तालड़ा राम खिलाड़ी मीणा व उनकी टीम शामिल थीं। राजबाग नाके पर नाकाबंदी, बोलेरो में भरी मछलियां मिलीं वन विभाग टीम ने राजबाग नाके पर नाकाबंदी की, जहां बोलेरो वाहन को रोका गया।जांच में पाया गया कि प्रतिबंधित चंबल घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र से विभिन्न प्रजाति की मछलियों को पकड़कर लाया जा रहा था।


