अजमेर का गुलाबबाड़ी फाटक बंद, 11-12 को प्रभावित रहेगा रेल-यातायात:आरयूबी निर्माण के कारण लिया ब्लॉक; कईं ट्रेनों का मार्ग बदला, कुछ को किया रद्द

अजमेर में गुलाबबाड़ी रेल फाटक (एलसी-44) को शनिवार से स्थायी रूप से बंद कर दिया गया। ओवर ब्रिज और अंडरपास निर्माण के कारण ऐसा फैसला लिया गया। इसके लिए यहां का ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है। वहीं यहां पर आरयूबी निर्माण के लिए रेलवे की ओर से ब्लॉक लिया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव ने बताया-इस कारण 11 व 12 दिसंबर को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 11 दिसंबर को 9 बजे से 11 बजे तक तथा 12 दिसंबर को 7.15 बजे से 19.15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रद्द गाड़ियां -(प्रारम्भिक स्टेशन से) आंशिक रूप से रद्द गाड़ियां प्रारंभिक स्टेशन व टर्मिनेटिंग स्टेशन प्रभावित गाड़ियां रीशेड्यूल ट्रेन- मार्ग परिवर्तित ट्रेन यातायात डायवर्जन की ये रहेगी व्यवस्था अंडरपास का अप्रैल तक होगा काम पूरा रेल ओवर ब्रिज और अंडरपास का काम अगले साल अप्रैल तक पूरा होगा। इस पर 32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आरयूबी के लिए 50 कलवर्ट बॉक्स पहले ही तैयार कर लिए गए हैं। इन्हें रेल लाइन के नीचे खुदाई करते हुए डाला जाएगा। रेलवे के मुख्य अभियंता की मौजूदगी में काम शुरू होगा। ……….. पढें ये खबर भी…. RRTI में कल से पटवारी भर्ती का डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन:15 दिसम्बर तक का डेट शेड्यूल डिसाइड, पदों से दोगुने कैंडिडेट्स को बुलाया राजस्व मंडल अजमेर की ओर से पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2025 में अस्थाई रूप से सिलेक्ट कैंडिडेट्स के डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन व पात्रता जांच अजमेर में कल से आठ दिन तक होगी। राजस्‍व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्‍थान, जयपुर रोड, अजमेर (आर.आर.टी.आई.) में होने वाली इस जांच के लिए 3705 पदों के मुकाबले दोगुने कैंडिडेट्स (7410) को बुलाया गया है। पूरी खबर पढ़ें

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *