टेलीविजन सुपरस्टार सुधेश बेरी पहली बार कर रहे राजस्थानी फिल्म:जयपुर में शुरू हुई ऑफलाइन फिल्म की शूटिंग, अगले साल  27 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

इंडियन टेलीविजन जगत के लोकप्रिय अभिनेता और सुपरस्टार सुधेश बेरी अब पहली बार राजस्थानी सिनेमा में अपना अभिनय दिखाने जा रहे हैं। वे अपनी नई राजस्थानी फिल्म ऑफलाइन की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे है, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जयपुर की अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें सुधेश पर अहम सीन फिल्माए जा रहे है। एक्शन–थ्रिलर शैली में बनी यह फिल्म एक कैब ड्राइवर से जुड़े लगातार होते अपराधों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में तेज रफ्तार घटनाक्रम, सस्पेंस और दमदार ड्रामा दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है। फिल्म में सुधेश बेरी के साथ जावेद खान, नीलू वाघेला, विक्रम ओ सिंह और गुलशन पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अनुभवी कलाकारों और स्थानीय प्रतिभा का संयोजन फिल्म को और प्रभावशाली बनाता है। लेखक व निर्देशक विजय सुथार जयपुर और आसपास की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की टीम ने बताया कि राजस्थान की धरोहर और शहरी जीवन के मिश्रण को पर्दे पर विशेष रूप से दिखाया जाएगा। फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि ऑफलाइन राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में नए प्रयोग और नए स्तर की तकनीक लेकर आएगी। फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट 27 मार्च 2026 तय की गई है। राजस्थानी सिनेमा में इतने बड़े टेलीविजन स्टार की एंट्री को लेकर दर्शकों और फिल्म जगत में उत्साह का माहौल है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *