सीधी जिले के तिलवारी के पास रविवार सुबह एक सड़क हादसे में ग्राम मुड़हेरिया निवासी अनिल कुमार यादव (लगभग 30) घायल हो गए। उनकी बाइक बेकाबू होकर नदी में गिर गई। अनिल यादव अपनी बुआ के यहां निमंत्रण में शामिल होने सीधी जा रहे थे। सुबह करीब 7 बजे तिलवारी मोड़ के पास अचानक सड़क पर बकरियों का झुंड आ गया। झुंड को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक बेकाबू होकर पास की नदी में जा गिरी। हादसे में अनिल यादव के मुंह, हाथ, सीने और सिर पर गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए मझौली अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया। ग्रामीण का कहना- अक्सर बकरियों का झुंड से हादसा स्थानीय ग्रामीण संजय रावत ने बताया कि इस मार्ग पर सुबह-शाम किसान अपने मवेशियों और बकरियों के झुंड के साथ आते-जाते हैं। अक्सर बकरियों का झुंड सड़क पर फैल जाता है, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। रविवार सुबह भी इसी कारण यह हादसा हुआ। जिला अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घायल युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया है। उन्हें आंतरिक रक्तस्राव और मुंह पर गहरी चोटें आई हैं। मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।


