बलरामपुर में बाहर रखे पानी में जम रही बर्फ:सामरी-पाट में पारा 4 डिग्री के करीब, शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

बलरामपुर जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सामरी-पाट और कुसमी क्षेत्र में तापमान 4 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जिसके कारण खेतों और घास पर बर्फ की परत जम गई है। यहां बाहर रखे पानी में बर्फ जमने लगा है। बलरामपुर जिले और आसपास के गांवों में रात का तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। रामानुजगंज क्षेत्र में भी ऐसी ही स्थिति है। पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरकर लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। शीतलहर के कारण दिनभर ठंडी हवाएं चल रही हैं, और शाम ढलते ही सड़कें सुनसान हो जाती हैं। घास पर बिछी बर्फ की चादर कड़ाके की ठंड का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्पष्ट दिख रहा है। घरों के बाहर रखे बर्तनों में पानी जम गया है, और खेत-खलिहानों में घास पर बर्फ की चादर बिछ गई है। सुबह 8-9 बजे तक भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव पर निर्भर रहते हैं। स्थानीय लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं। कुसमी नगर पंचायत ने बस स्टैंड पर यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की है। रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि नगर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड और अस्पताल परिसर में नियमित रूप से अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *