बेटी के जन्म के डेढ़ महीने बाद ही फाइनेंस कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद युवक को कुचलते हुए ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। हादसा बांसवाड़ा के मोटागांव थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को हुआ। जानकारी के अनुसार, गनोड़ा निवासी गौरव सिंह (27) पुत्र भूपेंद्र सिंह गांव से बांसवाड़ा शहर की ओर आ रहा था। इस दौरान चांदाखेड़ी बस स्टैंड के पास ट्रेलर ने गौरव की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल गौरव सिंह को गंभीर हालत में महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल बांसवाड़ा लाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन ज्यादा खून बहने व गंभीर चोटों के कारण गौरव ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को देर रात मॉर्च्युरी में रखवाया। रविवार सुबह परिजनों द्वारा रिपोर्ट दी जाने के बाद शव सौंप दिया गया। ट्रेलर ड्राइवर फरार, पुलिस तलाश में जुटी हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डेढ़ महीने पहले ही हुई थी बेटी परिजनों के अनुसार, गौरव सिंह निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। शादी के बाद डेढ़ पहले ही पहले बार पिता बने थे और घर में बेटी का जन्म हुआ था। गौरव अपने पिता के इकलौते बेटे थे।


