अलवर के मालाखेड़ा थाना पुलिस को नांगल टोडियार के पहाड़ों से बड़ी कामयाबी मिली है। टोडियार बीट सिपाही राजेश यादव को मिली गुप्त सूचना पर SHO हरदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खतरनाक और दुर्गम पहाड़ी जंगल में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 12 बोर की बंदूकें, तीन 315 बोर के कट्टे, 68 जिंदा कारतूस, 52 खाली कारतूस, 12 पैकेट छर्रे तथा हथियार सेट करने व कारतूस फिट करने का सामान बरामद किया है। यह पूरा जखीरा गहरे जंगल में छिपाकर रखा गया था। जिस स्थान से हथियार बरामद किए गए वह बेहद खतरनाक पहाड़ी इलाका है, जहां तक पहुंचना ही पुलिस के लिए चुनौती था। इसके बावजूद मालाखेड़ा पुलिस टीम ने बहादुरी दिखाते हुए क्षेत्र में दबिश दी और बदमाश को मौके से पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी हरियाणा से हथियार लाकर इस जंगल में छिपाता था और आसपास के बदमाशों को सप्लाई करता था। पुलिस अब उससे सप्लाई नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है। फिलहाल अलवर एसपी सुधीर चौधरी प्रेस कांफ्रेस बुलाई जिससे पुरा खुलासा हो सके


