शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मारपीट कर बाइक जलाने वाले बदमाश को नौसरा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार किया है। 2000 रुपए का इनामी आरोपी जितेंद्र कुमार भील (22) निवासी सिवाणा (बालोतरा) 11 महीने से फरार था। नौसरा थानाधिकारी देवाराम ने बताया-25 अक्टूबर 2024 को पीड़ित जोरे खान पुत्र आरब खान मोयला, मुस्लिम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र अजहरुद्दीन अपनी बाइक से ससुराल जा रहा था। इस दौरान रायथल गांव में टंकी के पास रमणिया रोड पर तीन-चार लोगों ने उसकी बाइक आड़े रखकर रास्ता रोक लिया। सभी आरोपी शराब के नशे में थे और उन्होंने अजहरुद्दीन से शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग की। जब युवक ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसकी मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के पिता मौके पर पहुंचे, आरोपियों ने बाइक जला दी अजहरुद्दीन ने फोन करके पिता को सूचना दी, जिसके बाद जोरे खान मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। लेकिन आरोपी नहीं माने और बाप-बेटे पर हमला करने पर उतारू हो गए। दोनों अपनी जान बचाकर मौके से भागे। पीड़ित के अनुसार, जब वे वहां से निकल गए, तो आरोपियों ने पीछे से उनकी बाइक में आग लगा दी। 11 महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित की और लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पर 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया। करीब 11 महीने की तलाश के बाद आरोपी को बालोतरा जिले के सिवाणा थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


