भीलवाड़ा के जहाजपुर विधायक गोपी के फिर बिगड़े बोल:सरपंच सचिव को दी गालियां, बोले- पैसा खाना चाहते, चोर हैं इसलिए पट्टा नहीं बना रहे

भीलवाड़ा के जहाजपुर विधायक गोपी मीणा के बिगड़े बोल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विधायक गोपी ने सरपंच सचिव के लिए गालियां बोलते हुए उन्हें पैसा खाने वाला ओर चोर बताया है। जनसुनवाई में बोले अपशब्द मामला जहाजपुर पंचायत समिति सभागार में शनिवार को हुई जनसुनवाई के दौरान का है।विधायक गोपीचंद मीणा का सरपंच और सचिव के बारे में आपत्तिजनक शब्दों वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में जनसुनवाई के दौरान कुछ ग्रामीण भूमि से जुड़े पट्टा बेचाननामा संबंधी मामले पर विधायक से बातचीत कर रहे थे। सरपंच सचिव को गाली दी, चोर बोला इसी दौरान विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि बेचाननामा होगा, इसी वजह से पट्टा नहीं बना रहे होंगे, पैसा खाना चाहते हैं चोर है। विधायक ने स्थानीय भाषा में कहा कि सरपंच सचिव ओट मांड मेली (सब तरफ से रुपए खा रहे हैं)। हां, तो अब पट्टा बना देगा। इस दौरान उन्होंने सरपंच और सचिव के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का भी उपयोग किया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी बातचीत का वीडियो बना सोशल मीडिया पर सांझा कर दिया। गणेश चतुर्थी पर ढोल वाले को लात मारी विधायक मीणा के कई बार बोल बिगड़ चुके हैं।जहाजपुर में गणेश चतुर्थी पर गणेश सेवा समिति ने रैली निकाली।रैली में विधायक गोपीचंद अपने समर्थकों के साथ बाइक पर चल रहे थे।इस दौरान विधायक ने ढोल वाले के धीरे चलने पर उसे लात मारकर आगे बढ़ने के लिए कहा। इसका वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने कहा- ढोल वाला गाड़ियों के आगे चल रहा था।पीछे से तेज गति में आ रही कोई गाड़ी उसे टक्कर मार सकती थी। ऐसे में उसको साइड में करना चाहता था तो पैर लगाकर इशारा किया था। उसे लात मारने का सवाल ही नहीं उठता, वो तो हमारा कार्यकर्ता है और मेरे लिए सम्माननीय है। रामलीला में आयोजक को धक्का मारा इसी तरह मीणा रामलीला में आयोजकों की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को बुलाने की बात पर भड़के गए। उन्होंने एक आयोजक को लात मारी और धक्का भी दिया। इस पर मीणा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने आयोजक को लात नहीं मारी है, उसको सिर्फ भाजपा के राजनेताओं के आगे पर्दा नहीं लगाने का इशारा किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *