जेकेके में 18 दिसंबर से थिएटर फेस्टिवल जयरंगम की शुरुआत:11 नाटकों का होगा मंचन,रंग संवाद, म्यूजिकल शो, दास्तानगोई जैसी प्रस्तुतियां रहेंगी खास

18 से 21 दिसंबर तक जवाहर कला केन्द्र में जयपुर रंग महोत्सव (जयरंगम-2025) का आयोजन होने जा रहा है। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और जवाहर कला केंद्र, जयपुर के सहयोग से होने वाला 14वां जयरंगम थिएटर के साथ कला एवं संस्कृति के विविध रंगों में रंगने वाला है। इस वर्ष 11 नाटक जयरंगम के तहत खेले जाएंगे। हास्य, भारतीय सेना की वीरगाथा, सामाजिक मुद्दों, प्राकृतिक चित्रण, महिला मन के भावों को उजागर करने वाले सभी नाटक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। युवा नाट्य निर्देशकों को अवसर प्रदान करने के लिए जयरंगम में पिछले दो साल से स्पॉट लाइट सेगमेंट शुरू किया गया। इस वर्ष 6 नाटक स्पॉट लाइट सेगमेंट के तहत होंगे। इसी के साथ रंग संवाद में रंगमंच पर चर्चा, अनोखे अंदाज में दास्तानगोई, म्यूजिकल शो, लोक व शास्त्रीय संगीत का फ्यूजन, जयपुर की ऐतिहासिक विरासत के रंग भी जयरंगम में देखने को मिलेंगे। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे, शाम 4 बजे, शाम 7 बजे विभिन्न नाटकों, म्यूजिकल शो, दास्तानगोई आदि कलात्मक गतिविधियों का आयोजन होगा। जयरंगम थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाला मशहूर थिएटर फेस्टिवल है। जयपुर रंग महोत्सव के रूप में जयरंगम ने देशभर में पहचान स्थापित की है। जयरंगम कला, संस्कृति, थिएटर और जीवंतता के समागम की तरह है। जयरंगम क्षेत्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभिनेताओं, निर्देशकों, कहानीकारों, लेखकों और कलाकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास है। जयपुर रंग महोत्सव के संस्थापक डायरेक्टर दीपक गेरा के मार्गदर्शन और प्रेरणा से फेस्टिवल ने सफलता पूर्वक 13 संस्करण पूरे किए हैं। 14वें संस्करण में युवा कलाकारों की नयी सोच और रचनात्मक प्रयोगों के साथ अब यह फेस्टिवल नए कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *