अलवर के सरिस्का के जंगल में टाइग्रेस एसटी 9 ने 10 फीट तारबंदी के ऊपर से छलांग लगा दी। टूरिस्ट ने यह नजारा कैमरे में भी कैद कर लिया। बाघिन एसटी 9 एक दिन पहले बाघ एसटी 2304 के साथ अलवर-जयपुर रोड के बीच में आ बैठी थी। पिछले करीब एक महीने से टाइग्रेस एसटी 9 और टाइगर एसटी 2304 की आसपास कई बार साइटिंग हुई हैं। दोनों एक साथ भी दिखे हैं। अलवर सरिस्का आने वाले टूरिस्ट के लिए बाघ-बाघिन की इस तरह की साइटिंग रोमांचकारी है। जिसे देखने के बाद टूरिस्ट बार-बार सरिस्का आने लगे हैं। टूरिस्ट की केंटरा व जिप्सी के सामने छलांग सरिस्का के सदर के जंगल में अब आसानी से टाइगर व टाइग्रेस दिख जाते हैं। टाइग्रेस ने टूरिस्ट की केंटरा से व जिप्सी के सामने तारबंदी के ऊपर से छलांग लगा दी। यह देख टूरिस्ट भी दंग रह गए। एक बार तो टूरिस्ट को लगा अटैक कर सकती है। लेकिन गाइड ने उनको शांत करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा। इसके बाद टाइग्रेस आसानी से आगे निकल गई। यह नजारा टूरिस्ट ने अपने कैमरों में कैद किया। पास में टाइगर एसटी 2304 भी नजर आ गया।


