संजय महला का कार्यकाल 3 साल और बढ़ाया:संघ लोक सेवा आयोग ने लिया फैसला, दिसंबर 2028 तक जारी रहेगी सेवाएं

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने अधिवक्ता संजय महला पर एक बार फिर भरोसा दिखाते हुए उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। अब वह 31 दिसंबर 2028 तक आयोग की ओर से विभिन्न मामलों में पैरवी करते रहेंगे। इस महत्वपूर्ण फैसले को एक विशेष मीटिंग के बाद लिया गया, जिसके संबंध में आयोग ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं। अधिवक्ता संजय महला मूल रूप से झुंझुनूं के खाजपुर नया गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर में वकालत करते हैं। महला भारत सरकार के सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा, वह एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और रेलवे के भी अधिवक्ता हैं। संजय महला सीबीआई (CBI) के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (SPP) के पद पर रहें हैं। महला ने कहा कि वह आयोग की ओर से उच्च न्यायालय और कैट अधिकरण (CAT – Central Administrative Tribunal) में प्रभावी ढंग से पैरवी करते हुए अच्छे परिणाम देने का पूरा प्रयास करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *