सीकर जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की और 25 साल की युवती की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है, जिसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहला मामला 16 साल की नाबालिग लड़की का है। नाबालिग लड़की का परिवार घुमंतू जाति का है। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी 16 साल की नाबालिग लड़की 5 दिसंबर की सुबह 10 बजे के करीब जलाने की लड़कियां लेने के लिए जंगल में गई थी। जो वापस नहीं लौटी। परिवार ने जंगल और आसपास के एरिया में काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। परिवार ने एक युवक पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। दूसरा मामला 25 साल की युवती की गुमशुदगी का है। युवती की मां ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी 25 साल की बेटी जो 6 दिसंबर की दोपहर करीब 12:30 बजे घर से बिना बताए कहीं पर चली गई। परिवार ने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन बेटी का कुछ भी पता नहीं चल पाया। यह खबर भी पढ़ें : सीकर में JEE स्टूडेंट लापता,जयपुर का है रहने वाला:हॉस्टल से खाना खाकर निकला था, फिर वापस नहीं आया; मोबाइल भी स्विच ऑफ सीकर शहर में रहकर JEE की तैयारी कर रहे 17 साल के नाबालिग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट सीकर के प्राइवेट हॉस्टल में रहता था। दोपहर के समय खाना खाकर बाहर निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। अब स्टूडेंट के दादा ने उद्योग नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।(पूरी खबर पढ़िए)


