जनकपुर पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया मुख्य आरोपी देशराज कुशवाहा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का निवासी है। उसने अपने भतीजे मोनू कुशवाहा, रामप्रकाश पंडित और उमाशंकर शर्मा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने दो सर्राफा व्यापारियों, ब्रह्मा और अनिल सोनी को गोली मारकर जेवर लूटे थे। यह घटना 5 जून, 2025 को तब हुई जब व्यापारी हरचौका के साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे और घुघरी के पास उन पर हमला किया गया। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पता चला कि इन आरोपियों ने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू इलाके में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


