देश के प्रमुख मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में शुमार मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम ने राजस्थान में अपनी आधिकारिक एंट्री कर ली है। मेदांता ने जयपुर में अपने पहले सुपर स्पेशियलिटी मेडिक्लिनिक की शुरुआत की घोषणा की, जिसे शहर के टोंक रोड स्थित डॉ. गर्ग टावर में तैयार किया गया है। यह पहल राजस्थान में वर्ल्ड-क्लास स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। नए मेडिक्लिनिक में मेडिकल ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, लंग ट्रांसप्लांट, यूरो ऑन्कोलॉजी और गैस्ट्रो साइंसेज जैसी प्रमुख सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मरीजों को उपलब्ध होंगी। साथ ही मरीज लंग ट्रांसप्लांट और चेस्ट सर्जरी से जुड़े मामलों में क्लिनिकल रिव्यू भी करवा सकेंगे। मेदांता के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा कि मेदांता में हमारी सोच हमेशा से यही रही है कि हर मरीज विशेष है और उसे सर्वश्रेष्ठ व व्यक्तिगत उपचार मिले। जयपुर में मेडिक्लिनिक की शुरुआत हमारी इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। हमें खुशी है कि अब राजस्थान में भी मेदांता की सेवाएं उपलब्ध होंगी। मेदांता ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत में हृदय से जुड़ी बीमारियों में चिंताजनक वृद्धि दर्ज हो रही है। युवा वर्ग में हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर जैसे मामलों में तेजी आई है। इसी के तहत मेदांता ने ‘मिशन सेव हार्ट’ नामक जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, जिसका नेतृत्व डॉ. आर. आर. कासलीवाल कर रहे हैं। डॉ. कासलीवाल ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया में होने वाली हर 5 में से 1 मृत्यु भारत में हृदय रोगों के कारण होती है। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 25% बीमारियां हृदय संबंधी समस्याओं से जुड़ी हैं। 40 से 69 वर्ष की आयु वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि संवेदनशील, सुलभ और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति मेदांता की भावना और मूल्यों का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को सटीक और किफायती चिकित्सा उपलब्ध हो।


