उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे सामान्य वन मंडल क्षेत्रों में बाघ की आवाजाही बढ़ गई है। उमरिया वन परिक्षेत्र के पठारी सर्किल के अंतर्गत उचेहरा गांव के पास रामपुर गांव से जुड़े खेतों में बाघ देखा गया है। ग्रामीण और खेत मालिक गजेंद्र पांडेय ने बताया कि उन्हें खेतों में बाघ के स्पष्ट पदचिह्न दिखाई दिए। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बाघ की आवाजाही बनी हुई है, जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकटता के कारण बाघ अक्सर सामान्य वन मंडल के क्षेत्रों में आ जाते हैं। वर्तमान में चल रही बाघ गणना के बीच, वन विभाग इस आवाजाही को वन्यजीवों की उपस्थिति के लिए एक सकारात्मक संकेत मान रहा है। उमरिया परिक्षेत्र अधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने जानकारी दी कि ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। उनकी टीम लगातार निगरानी कर रही है और बाघ फिलहाल जंगल की ओर लौट गया है। विभाग ने स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने और खेतों या जंगल की ओर अकेले न जाने की अपील की है।


