रायसेन में श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशयकारी मंदिर का पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रविवार को महामस्तकाभिषेक, भव्य शोभायात्रा और चरण स्थापना सहित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वार्षिकोत्सव के तहत, एक हजार वर्ष प्राचीन अतिशयकारी भगवान सुपार्श्वनाथ और भगवान चंद्रप्रभु का महामस्तकाभिषेक किया। यह अभिषेक 108 ऋद्धि मंत्रों के साथ हुआ, जिसके बाद अतिशयकारी शांतिधारा की गई। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 9 बजे श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गों से होते हुए श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशयकारी मंदिर पहुंची। महामस्तकाभिषेक के बाद समाधि क्षपक मुनि श्री 108 संयम सागर जी महाराज के चरण स्थापना और चरण छतरी लोकार्पण का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन, जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन, सहित समाज के सदस्य और अतिथिगण उपस्थित रहे। इसके बाद, समस्त जैन समाज और बाहर से पधारे हुए सभी अतिथिगण सामूहिक वात्सल्य भोज में शामिल हुए। शाम को 7:30 बजे श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशयकारी मंदिर में भव्य संगीतमय महाआरती होगी।


