500 युवाओं ने दिया परिचय, मंत्री ने कहा सामाजिक एकता की मिसाल धीवर समाज

भास्कर न्यूज | धमतरी छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुर की ओर से धमतरी में प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस समारोह में करीब 500 युवाओं ने सामाजिक मंच में आकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित होना प्रस्तावित था, लेकिन शामिल नहीं हुए। उन्होंने मोबाइल के जरिए कार्यक्रम में मौजूद धीवर समाजजनों को अपना संदेश दिया। मंच पर प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने मंदिर हसौद रायपुर में सामाजिक भवन की मांग पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर पूरा करने का भरोसा दिया। एकलव्य खेल परिसर में 7 दिसंबर को आयोजित प्रदेश स्तरीय धीवर युवक-युवती परिचय सम्मेलन के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि धीवर समाज बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मछुआरा समाज एक संगठित समाज है, जिसे ध्यान में रखकर सरकार ने मछुआ कल्याण बोर्ड की स्थापना की है। समाज के युवक-युवतियों में शिक्षा को लेकर काफी जागरूकता है। उच्च शिक्षा को लेकर जुनून दिखता है। अध्यक्षता समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश धीवर ने की। उन्होंने आयो​जन के उद्देश्य को बताया। कहा कि विवाह समारोह में होने वाले फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए ही समाज युवक-युवतियों को एक मंच पर लाया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक आरंग नवीन मारकंडेय, छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, उपाध्यक्ष डा. लखन लाल धीवर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस थे। कार्यक्रम स्थल में मछली पालन विभाग समेत अन्य विभागों का स्टाल सजा था, जहां मछुआरों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर इससे लाभान्वित होने प्रेरित किया। कार्यक्रम में धीवर समाज के प्रदेश महासचिव रामलाल पेंदरिया, कोषाध्यक्ष पवन धीवर, धमतरी परगना अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, परमेश्वर फूटान, होरीलाल मत्स्यपाल, सोनूराम नाग, भुवनलाल धीवर, मोतीलाल धीवर, कृष्णा हिरवानी, संध्या हिरवानी, धृति हिरवानी, आशा धीवर, संगीता कोसरिया, कीर्तन मीनपाल, कोमल सार्वा, गजानंद धीवर व अन्य रहे। कार्यक्रम में मछली पालन की जानकारी दी गई सामाजिक मंच में लता नाग, त्रिवेणी धीवर, भारत लाल धीवर समेत 500 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। नाम, पता, शिक्षा के साथ अपनी रूचि साझा की। धीवर सम्मेलन में धमतरी के अलावा रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा, बिलासपुर, गरियाबंद आदि जिले से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। धमतरी। प्रभारी मंत्री का स्वागत करती समाज की महिलाएं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *