जालोर | जिला युवा कांग्रेस की ओर से ‘युवा की आवाज किसान का सम्मान’ के संकल्प के साथ 100 दिन की कार्ययोजना को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व जिलाध्यक्ष दीपक थांवला ने 100 दिवस हर घर युवा कांग्रेस का अभियान का पोस्टर विमोचन किया। इस मौके युवा नेता जोगेन्द्र बराड़, कांति मेघवाल, मनोज मेघवाल, विक्रम, मूलाराम मेघवाल, खेतराम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


