राजस्थानी फिल्म तांडव-2 का जयपुर में हुआ म्यूजिक लॉन्च:राजस्थान की संस्कृति में रचा बसा संगीत रहा खास, अगले साल होगी रिलीज

राजस्थानी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तांडव 2’ का म्यूजिक जयपुर प्रेस क्लब में बड़े उत्साह के साथ लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर लखविंदर सिंह, निर्माता के.आर. मीना और फिल्म की पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता डॉ. अर्चना शर्मा मौजूद थीं। विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी हबीब गार्नेट, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल, फिल्म निर्माता नंदकिशोर मित्तल, महिला मंडल अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया, और समाजसेवी कार्तिकेय भारद्वाज शामिल थे। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर उपेंद्र सिंह शेखावत, व्यापारी बंटी तोमर, समाजसेवी पवन भगत, एसीपी राजस्थान पुलिस आलोक गौतम, एक्स डायरेक्टर डीडी राजस्थान के.के. बोहरा, और राजपूत सभा अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने कहा कि तांडव 2 का संगीत पूरी तरह से राजस्थान की संस्कृति में रचा-बसा है। यह फिल्म हमारी पिछली फिल्म तांडव का सीक्वल है। हमने न केवल पुराने कलाकारों को मौका दिया है, बल्कि राजस्थान की नई प्रतिभाओं को भी इस फिल्म में शामिल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और तकनीकी पक्ष पर विशेष ध्यान दिया गया है। हमने फिल्म को दर्शकों के लिए और अधिक मनोरंजक बनाने की कोशिश की है। फिल्म के रिलीज से दो महीने पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू करने का निर्णय लिया गया, जो अब तक 4000 से अधिक टिकटों की बुकिंग के साथ सफल साबित हुआ है। फिल्म के निर्माता के.आर. मीना ने कहा कि हमारी पूरी टीम ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। हमें भरोसा है कि तांडव 2 सिनेमाघरों में दर्शकों को जरूर आकर्षित करेगी। फिल्म का म्यूजिक लॉन्च समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। फिल्म तांडव 2 से दर्शकों को राजस्थानी संस्कृति की समृद्ध झलक और मनोरंजन का भरपूर अनुभव मिलने की उम्मीद है। फिल्म 2025 की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *