महिला अंडर – 15 क्रिकेटर टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को राजस्थान और मुंबई के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया। मैच में मुंबई टीम ने टॉस जीतकर पहले गीले पिच पर राजस्थान टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम की सलामी बल्लेबाज धृति माथुर ने एक बार फिर टीम को संकट से उभारा। धृति ने 47 गेंदों पर 42 रनों की सदी हुई पारी खेली। जिसमें 5 चौके शामिल थे। मैच में राजस्थान ने 35 ओवर में 163 रन बनाए। टूर्नामेंट में अपराजित रही मुंबई जैसी टीम के सामने यह छोटा लक्ष्य था। जिसे हासिल करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत काफी खराब रही। मुंबई टीम ने 50 रनों के स्कोर पर अपने शुरुआती 6 विकेट खो दिए। मुंबई टीम 33.5 ओवर में महज 134 रन ही बना सकी। राजस्थान की तरफ से धृति माथुर ने एक बार फिर ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट लिया। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया। धृति के शानदार प्रदर्शन पर जोधपुर क्रिकेट संघ के सचिव सुखदेव सिंह देवल ने एसएम क्रिकेट एकेडमी के कोच और पूर्व रणजी खिलाड़ी सुमित माथुर, कोच भावेश कुमार सहित एसएम क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं आज के मैच में राजस्थान टीम ने इस शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब सेमीफाइनल में राजस्थान का मुकाबला बंगाल से 15 दिसंबर को खेला जाएगा।