धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका टी-20, सस्ती टिकटें खत्म:हवाई टिकट के दाम 3 गुना हुए, होटल 40% तक बुक

हिमाचल के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बुकिंग शुरू होते ही बिक गईं। अब केवल महंगी टिकटें ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं। ऑनलाइन बिक्री के लिए 5,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक की टिकटें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हवाई टिकटों के दाम में तीन गुना तक उछाल आई है। 10 हजार रुपए के टिकट 27 हजार रुपए तक पहुंच चुके हैं। होटलों के कमरे भी 40 फीसदी तक बुक हो चुके हैं। इसके साथ तेजी से इनकी बुकिंग आ रही है। होटल 40 फीसदी तक बुक: क्रिकेट मैच के कारण धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटलों में अग्रिम बुकिंग में तेजी आई है। धर्मशाला के आसपास के 35 से 40 प्रतिशत होटल पहले ही बुक हो चुके हैं, जबकि मैक्लोडगंज में 20 से 25 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हो चुकी है। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टिकटों की बुकिंग जारी है और सस्ती टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीसीसीआई की फ्रेंचाइजी ने धर्मशाला और आसपास के प्रमुख होटल पहले ही आरक्षित कर लिए हैं। होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा के अनुसार, होटल बुकिंग में तेजी आई है और लगातार फोन पर बुकिंग के अनुरोध आ रहे हैं। एचपीटीडीसी के धर्मशाला एजीएम कैलाश ठाकुर ने पुष्टि की कि उनके होटल मैच से पहले ही पूरी तरह बुक हो चुके हैं। जानिए – अब कहां बैठने के कितने की टिकट लेनी होगी हवाई टिकटों के दाम में उछाल: 10 हजार की टिकट 27000 में टी-20 सीरीज के कारण दिल्ली से धर्मशाला और वापसी की हवाई टिकटों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। 10 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली से धर्मशाला के लिए ऑनलाइन टिकटों की कीमत 10,000 रुपए से 27,000 रुपए तक पहुंच गई है। इसी अवधि में धर्मशाला से दिल्ली के लिए हवाई टिकटें 9,000 रुपए से 12,000 रुपए के बीच उपलब्ध हैं। इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। टी-20 सीरीज का शेड्यूल और कप्तान: दोनों टीमों के खिलाड़ी 12 दिसंबर को चार्टर्ड विमान से धर्मशाला पहुंचेंगे। टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्कराम कर रहे हैं। तीसरा मैच धर्मशाला में होना है 9 दिसंबर से यह सीरीज शुरू होगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *