लखनऊ के 6 सेंटर पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)-2025 हुआ। दोपहर 2 से पेपर शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। लखनऊ में 3856 स्टूडेंट्स रजिस्टर थे, जिसमें से 3743 स्टूडेंट ने परीक्षा दी। 112 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ का दूसरा सबसे बड़ा सेंटर रहा, यहां 800 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। एग्जाम शुरू होने से पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में गेट के सामने 1-1 किमी की दो कतारें लगीं। स्टूडेंट्स की 2 लेयर में चेकिंग की गई। पहले सिक्योरिटी गार्ड फिर टीचर्स ने आईडी कार्ड चेक किए। आईडी कार्ड, एडमिट कार्ड, फोटो, पेन-पेंसिल के अलावा कोई कुछ अंदर नहीं ले जा पाया। CLAT के लिए लखनऊ सहित प्रदेश के 11 जिलों में कुल 17 केंद्र बनाए गए थे। लखनऊ के KKC में 1100, महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज में 500, RMLNLU में 800, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पीजी कॉलेज में 500, डीएवी डिग्री कॉलेज में 500, एलपीएस ए ब्लॉक राजाजीपुरम में 456 अभ्यर्थियों का सेंटर था। UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश 14 हजार 578 के लिए प्रदेश से 14 हजार 578 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस वर्ष कन्सोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी डॉ. राम मनोहर लोहिया शामिल, देशभर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ को सौंपी गई थी। 3 तस्वीरें देखिए… क्या है CLAT? CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) हर साल दिसंबर में आयोजित किया जाता है। इस राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट में हाई मेरिट में आने पर भारत में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलता है। इसके जरिए लॉ कॉलेजों में भी BA-LLB, BBA-LLB जैसे 5-साल के इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स (UG) और LLM (PG) प्रोग्राम्स में एडमिशन मिलता है। एग्जाम सेंटर्स से पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग पढ़िए…


