बिलासपुर में पोल्ट्री फार्म संचालक को पीट-पीटकर मार डाला:पत्थर बांधकर तालाब में फेंकी लाश, 8 दिन से था गायब;प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पोल्ट्री फार्म चलाने वाले युवक को अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। फिर लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में फेंक दिया। युवक 30 नवंबर से लापता था। रविवार को उसकी लाश तालाब में मिली है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम धीरज साहू (25) है। जो कि घोरामार गांव का रहने वाला था। 30 नवंबर की रात घर से खाना खाने के बाद वह पोल्ट्री फार्म के लिए के निकला था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की। इस बीच रविवार को ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस तालाब पहुंची। युवक के चेहरे और पीठ में धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। वहीं उसकी पसलियां भी टूट गई थी। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, धीरज साहू का गांव के बाहर पोल्ट्री फार्म है। 30 नवंबर की रात खाने के बाद वह फार्म के निकला। लेकिन दूसरे दिन वह घर नहीं लौटा। परिजन फार्म पहुंचे। लेकिन वह वहां नहीं मिला। घबराए परिजन दिनभर उसकी तलाश में जुटे रहे। कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने मामले की जानकारी कोटा थाने में दी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने परिजन से पूछताछ की। साथ ही उसके मोबाइल की तकनीकी जांच की। उसका मोबाइल बंद मिला। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक का लास्ट लोकेशन फार्म के पास था। इसी आधार पर पुलिस उसकी तलाश करती रही। वहीं, परिजन भी उसके करीबी और परिचितों से जानकारी जुटाते रहे। इस बीच रविवार को गांव में लोगों ने तालाब में युवक का शव देखा। तालाब में मिली लाश, पीठ और सीने में बंधा था पत्थर जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और धीरज के परिजन को दी। खबर मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। तब पता चला कि युवक के सीने और पीठ में पत्थर बंधे थे। युवक के चेहरे और पीठ में धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। वहीं उसकी पसलियां भी टूट गई थी। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस की टीम ने गांव में पूछताछ कर युवक के संबंध में जानकारी जुटा रही है। मृतक युवक की टूटी पसलियां वहीं, उसके साथ घूमने वालों से पूछताछ कर संदेहियों की तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि जिस तरह बेरहमी से युवक की हत्या की गई है। इससे उसके परिचित लोग ही शामिल हो सकते हैं। हत्यारों ने पहले युवक की बुरी तरह से पिटाई की। जिससे उसकी पसलियां तक टूट गई। इसके साथ ही उसके कान के पास और पीठ में धारदार हथियार से वार किया गया है। जिस तरह क्रूरता से युवक को मारा गया है। इससे आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध से जुड़ा हो सकता है। पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हत्यारों की जानकारी जुटा रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि युवक के गायब होने के बाद परिजन और पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच परिजन और स्थानीय लोग कई बार तालाब की ओर गए। तब युवक कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को जब गांव के लोग तालाब की ओर गए तब पानी में लाश दिखाई दी। युवक के शव को गमछे से सीने और पीठ में पत्थर बांध दिया गया था। इसकी वजह से लाश एक सप्ताह तक पानी में डूबा रहा। मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। …………………………………………….. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… माता-पिता गिड़गिड़ाते रहे, युवक को पीट-पीटकर मार डाला..VIDEO: पिता बोले-इकलौता बेटा था, वंश खत्म हो गया; धमतरी में धान चोरी के शक में हत्या छत्तीसगढ़ के धमतरी में युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक को डंडे से पीटते और थप्पड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं युवक को लात-घूंसे भी बरसाते नजर आ रहे हैं। युवक की पिटाई के दौरान महिलाएं भी नजर आ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *