इनोवा ने फोटोग्राफर को टक्कर मारकर कुचला:मौके पर दर्दनाक मौत, परिजन-ग्रामीण बैठे धरने पर, पुलिस कर रही समझाइश

फोटोग्राफर रोड पार कर घर की ओर से जा रहा था। आरजीटी कंपनी में लगी इनोवा ने टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीण मौके पर प्रदर्शन कर रहे है। घटना बाड़मेर जिले के आरजीटी थाना इलाके धोलनाडा सर्किल के पास आज सुबह करीब 9 बजे की है। सूचना मिलने पर मौके पहुंची। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर बातचीत करवा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठे हो गए। पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार धोलानाडा निवासी ओमप्रकाश (22) पुत्र तिलाराम सिरोही से फोटोग्राफर ऑर्डर पूरा करके अपने गांव धोलनाडा सर्किल से घर की तरफ जा रहा था। नगर आडेल की रोड पर आरजीटी कंपनी में लगी इनोवा कार ने टक्कर मारकर कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके कैमरे भी रोड पर बिखर गए। आसपास के लोगों को सूचना मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन करने लग गए। सूचना मिलने पर आरजीटी थानाधिकारी अनु चौधरी समेत मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया। पुलिस ने लोगों से समझाइश कर रही है। वहीं कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया। वहीं डीएसपी सुखराम विश्नोई समेत गुड़ामालनी पुलिस भी मौके पर पहुंचे। आरजीटी थानाधिकारी अनु चौधरी ने बताया- युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है। वहीं कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। तीन भाइयों में सबसे छोटा मृतक के तीन भाई है। यह सबसे छोटा भाई है। शादियों में अलग-अलग ऑर्डर लेकर काम करता था। सिरोही से शादी का ऑर्डर पूरा करके सोमवार को अपने घर जा रहा था। तभी इनोवा ने टक्कर मार दी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *