चंबा जिले के चुराह विधानसभा से भाजपा विधायक हंसराज का वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है। इस घटना की जानकारी विधायक ने स्वयं सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर दी है। तीसा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक डॉ. हंसराज ने बताया कि उनका मोबाइल नंबर 9816917253 हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया है। उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की। विधायक ने जनता से अपील की है कि उनके नंबर से आने वाले किसी भी मैसेज का जवाब न दें। मोबाइल पर आया था लिंक शुरुआती जानकारी के अनुसार, विधायक के मोबाइल पर एक अज्ञात लिंक आया था। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उनका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया। घटना का पता चलते ही विधायक ने संबंधित विभागों को इसकी सूचना दी और आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह लिंक किसने भेजा था और इसका उद्देश्य क्या था, लेकिन इसे साइबर ठगी और सोशल इंजीनियरिंग के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मामला साइबर सेल को भेजने की जानकारी मामले की शिकायत साइबर सेल को भेजने की तैयारी की जा रही है, ताकि लिंक के स्रोत, आईपी एड्रेस और संभावित हैकिंग नेटवर्क की गहन जांच की जा सके। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। आमजन सावधानी बरतें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी संदिग्ध लिंक या संदेश को बिना जांच-परख के नहीं खोलना चाहिए, क्योंकि इससे व्यक्तिगत डेटा और सोशल मीडिया अकाउंट आसानी से हैक हो सकते हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दें।


