उमरिया जिले में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया है। 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक चले इस अभियान के तहत 11 दिनों में कुल 208 वाहनों पर कार्रवाई की गई और 44,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान, 147 दोपहिया वाहन चालकों से बिना हेलमेट के लिए 34,200 रुपए का जुर्माना लिया गया। इसके अतिरिक्त, बिना बीमा वाले 5 वाहनों से 5,000 रुपए और बिना एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) वाले 56 वाहनों से 28,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। जांच में एचएसआरपी नंबर प्लेट, वाहन बीमा, हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य अनिवार्य दस्तावेजों की पड़ताल की गई। नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के खिलाफ थाना परिसर के सामने और प्रमुख चौराहों सहित विभिन्न स्थानों पर त्वरित कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी सी.के. तिवारी ने बताया कि जांच के साथ-साथ वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग तथा सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


