श्योपुर शहर में पहली बार खाटू श्याम बाबा की अमर कथा का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया। शिवपुरी रोड स्थित श्री गिरवरधारी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे पांचवें वार्षिक उत्सव की शुरुआत टोड़ी गणेश मंदिर से निकाली गई विशाल कलश यात्रा के साथ हुई। यह कलश यात्रा मुख्य बाजार, जय स्तंभ और प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया, जिससे भक्तिमय माहौल बन गया। आयोजन समिति, श्री गिरवरधारी हनुमान मंदिर श्याम समिति, द्वारा शहर में पहली बार तीन दिवसीय खाटूश्याम बाबा की अमर कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक श्यामरत्न पप्पू शर्मा 09 से 11 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्यामलीला का रसपान कराएंगे। यह पूरा कार्यक्रम महंत श्री कृष्णबिहारी दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा। समिति सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय इस अमर कथा का समापन 12 दिसंबर को विशाल भंडारे के साथ होगा। इसी दिन श्याम बाबा के पांचवें पाटोत्सव का भव्य आयोजन भी किया जाएगा। समिति ने सभी श्याम भक्तों और शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा श्याम की कृपा प्राप्त करें।


