कोटपूतली के ग्राम रामसिंहपुरा में ग्रामीणों ने गांव में बढ़ती असामाजिक गतिविधियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन एएसआई धोलाराम को सौंपा, जिसमें त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई। असामाजिक तत्वों से परेशान ग्रामीण ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया- गांव के कुछ असामाजिक तत्व महिलाओं और स्कूल जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। ये लोग सरकारी विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय और आयुर्वेदिक औषधालय के आसपास बिना किसी कारण घूमते रहते हैं, जिससे कर्मचारियों में भी भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। थार में स्टंट और तेज आवाज में गाने चलाते हैं मनचले ग्रामीणों ने बताया- ये असामाजिक तत्व गांव में रात के समय तेज रफ्तार में थार, गाड़ियां दौड़ाते हैं और तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर स्कूल जाना बंद कर दिया है। पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले भी पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कठोर कदम उठाने की मांग की है, ताकि गांव में शांति, सुरक्षा और विश्वास फिर से स्थापित हो सके।


