महाराष्ट्र सरकार ने रागी जत्थे के लिए भेजा चार्टर्ड प्लेन:गुरु साहिब के शहीदी दिवस पर नागपुर में कार्यक्रम, इंडिगो संकट से अमृतसर से जाने में थी दिक्कत

श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी पर नागपुर में आयोजित समागम के दौरान उस समय चुनौतीपूर्ण हालात बन गए, जब इंडिगो एयरलाइंस संकट के कारण रागी सिंहों का जत्था नियत समय पर नागपुर नहीं पहुँच सका। लाखों की संख्या में एकत्रित सिख संगत गुरुबाणी सुनने के लिए उपस्थित थी और स्थिति अत्यंत संवेदनशील हो चुकी थी। ऐसे नाजुक समय में महाराष्ट्र सरकार ने तत्काल कदम उठाया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्तिगत हस्तक्षेप करते हुए राज्य सरकार का चार्टर्ड विमान तुरंत रवाना करने का निर्णय लिया, ताकि रागी जत्था समय से कार्यक्रम में पहुँच सके। इसको लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया गया। गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में सिख संगत ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर तीन प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए हैं। 7 दिसंबर 2025 को नागपुर में पहला आयोजन किया गया, जिसमें गुरु नाम लेवा संगत के लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम दमदमी टकसाल के जत्थेदार ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे और ‘हिंद दी चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन किया। रागी सिंहों की दिल्ली से फ्लाइट थी और वो अमृतसर से दिल्ली बाय रोड पहुँच चुके थे। इस प्लेन में रागी भाई करनैल सिंह जी, रागी भाई जगतार सिंह जी, रागी भाई मनप्रीत सिंघा कानपुरी जी और रागी भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले शामिल थे। आगे सिख संगत और महाराष्ट्र सरकार द्वारा दो और बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं: मुंबई में 21 दिसंबर 2025 को, और तख्त श्री हजूर साहिब में 24 जनवरी 2026 को। तख्त श्री हजूर साहिब में होने वाले समागम में माननीय प्रधानमंत्री के शामिल होने की भी संभावना है, जहाँ गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *