शाजापुर के दीर्घकालिक विकास के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) शाजापुर और व्यापारी महासंघ ने इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन योजना में जिले को शामिल करने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम शाजापुर विधायक अरुण भीमावद के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया। कैट के पदाधिकारी संजय शिवहरे ने बताया कि वर्तमान में प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन योजना में शाजापुर जिले से केवल मक्सी क्षेत्र को शामिल किया गया है। शाजापुर शहर और जिले के अन्य क्षेत्र इस योजना से वंचित हैं। उन्होंने मांग की कि शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल तीनों विधानसभा क्षेत्रों को मेट्रोपॉलिटन रीजन योजना में शामिल किया जाए। व्यापारी संगठनों का तर्क है कि शाजापुर शहर मक्सी, उज्जैन, इंदौर और देवास जैसे बड़े शहरों के निकट होने के बावजूद विकास में पिछड़ा हुआ है। जिले का बड़ा व्यापार आसपास के शहरों में चला जाता है, और रोजगार के अवसरों की कमी के कारण मजदूर वर्ग को पलायन करना पड़ता है। संगठनों का मानना है कि यदि शाजापुर जिले को मेट्रोपॉलिटन रीजन से जोड़ा जाता है, तो यहां नए उद्योगों की स्थापना होगी, व्यापारिक निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे शहरी सुविधाओं और आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास होगा, जिससे जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। व्यापारी महासंघ के सचिव विकास सिंदल ने कहा कि इस योजना के लागू होने से शाजापुर जिले को एक नई पहचान मिलेगी। यह निर्णय मध्यप्रदेश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ज्ञापन सौंपते समय कैट और व्यापारी महासंघ के कई पदाधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।


