पूरे दिन रस्सी पर उल्टा लटका रहना आसान नहीं था:एक्टर निर्भय बोले- सिंदुरा राक्षस का निभा रहा किरदार, सीन करने के बाद शरीर में दर्द रहता था

टीवी एक्टर निर्भय वाधवा अब टीवी सीरियल कार्तिकेय गणेश में नजर आने वाले है। इसका प्रसारण सोमवार से शुरू होने जा रहा है। निर्भय जयपुर से ताल्लु रखते हैं और टीवी इंडस्ट्री में हनुमानजी के किरदार के कारण अलग पहचान रखते हैं। इस बार इस सीरियल में वे सिंदुरा राक्षस बने है, जिसके लिए उन्होंने अलग से तैयारी की है। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से मैं टीवी पर भगवान हनुमानजी का किरदार निभा रहा है, जो पॉजिटिविटी से भरा हुआ था। अब मैं एक राक्षस का किरदार निभा रहा हूं, जिसे करना बिलकुल भी आसान नहीं था।
निर्भय ने कहा कि इतने साल हनुमानजी का किरदार प्ले करने के कारण मेरा शरीर भी उनकी तरह ही हो गया, मेरी चाल-ढाल और अंदाज वैसा ही हो गया। सिंदुरा एक राक्षस है, ऐसे में यह गुस्से वाला है, ऐसे रूप में आने के लिए खुद में बदलाव किए। शुरुआत में तो बहुत दिक्कतें आई, डायलॉग भी हनुमानजी वाले अंदाज में ही बोल देता था। धीरे-धीरे अभ्यास के बाद वह ठीक हो पाया। एंट्री होगी धमाकेदार निर्भय वाधवा ने कहा कि इस सीरियल के लिए एंट्री अलग अंदाज में प्लान की गई है। पहले दिन ही मुझे हार्नेस (रस्सी पर लटकाना) वाले सीन मिले। यह बहुत मुश्किल था। रस्सी पर लटकते हुए मुझे भगवान की आराधना करनी थी, यह बहुत कठिन सीन था। लगभग पूरे दिन मैं रस्सी से लटकते हुए सीन करता रहा। जब नीचे उतरा तो पूरी बॉडी दर्द कर रही थी। एक दिन मुझे रस्सी पर उल्टा लटकाते हुए सीन किया गया। यह तो सबसे मुश्किल था। अलग-अलग अंदाज में सीन शूट हुए। सिंदुरा को अपनी शक्तियों पर बहुत घमंड था, जिसके बाद सभी देवताओं ने भगवान नारायण (या शिव अंश से जन्मे गणेश) से सहायता मांगी। ऐसे में उसे शक्तिशाली दिखाना जरूरी था। आध्यात्मिक किरदारों को निभाना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है। कार्तिकेय गणेश टीवी सीरियल दर्शकों के लिए यूनिक विजुअल अनुभव करवाने वाला साबित होगा। हनुमानजी के किरदार ने पॉजिटिव बनाया
उन्होंने बताया कि मैंने अब तक कई टीवी सीरियल, फिल्म और अन्य प्रोजेक्ट्स में कई बार हनुमानजी का किरदार निभाया है। ऐसे में इस किरदार ने मुझे पॉजिटिव बनाया है। मैं शाकाहारी भी इसी किरदार की वजह से बना हूं। अपने शरीर को सुदृढ़ भी इसकी वजह से ही बना पाया। सिंदुरा के लिए जरूर मैंने शरीर में थोड़ा और बदलाव किया है, ताकी शरीर थोड़ा चौड़ा और बड़ा दिख सके।
निर्भय ने बताया कि अगले साल मेरी रामायण गाथा के नाम से फिल्म आने वाली है, जिसकी अभी से काफी चर्चा है। इसमें अंजली अरोड़ा सीता, रजनीश दुग्गल रावण और मैं हनुमानजी का राेल कर रहा हूं। इसके अलावा मेरी जिला हाथरस नाम से फिल्म आ रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *