डीडवाना-कुचामन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। यह मामला 9 सितंबर 2025 का है, जब परबतसर में तेजा द्वार बाईपास पर रात की नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी को रोका गया था। स्कूटी सवार कानाराम के कब्जे से 10.98 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ था। इस संबंध में परबतसर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पहले ही कानाराम, प्रेमसुख और यशवंत उर्फ अंकित चौहान को गिरफ्तार किया जा चुका है। चंद्रवीर (32) पुत्र कैलाश नारायण जब्त स्कूटी का पंजीकृत मालिक था और तभी से इस मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर (आईपीएस) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसर नेमीचंद खारिया (आरपीएस) और वृत्ताधिकारी मकराना विक्की नागपाल (आरपीएस) के सुपरविजन में पीलवा थाना पुलिस की टीम ने चंद्रवीर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की। टीम ने दबिश देकर चंद्रवीर को हरियाजून, कुचामन क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पीलवा थाना प्रभारी नहीराम विश्नोई, भंवरलाल और रविन्द्र कुमार शामिल थे। पुलिस ने बताया कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान सख्ती से जारी रहेगा और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए शून्य सहनशीलता नीति अपनाई जाएगी।


