कोटा शहर के गुमानपुरा में शॉपिंग सेंटर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण-प्रतिष्ठा से पहले भगवान का अभिषेक किया गया। कलश यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के बद मंत्रोच्चार से मूर्ति स्थापित की गई। बता दें कि 30 नवंबर की रात को मंदिर की मूर्तियां खंडित की गई थी, जिसका स्थानीय व्यापारियों ने विरोध जताया था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जांच के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। समिति से जुड़े गौरव अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। दिनभर अनुष्ठान कार्यक्रम चलते रहे।आज सबसे पहले मूर्तियों का अभिषेक किया गया। उसके बाद हवन हुआ। जिसमें स्थानीय व्यापारियों ने परिवार सहित आहुतियां दी। जिसके बाद भगवान को गाजे बाजे से नगर भ्रमण, करावाया गया। व्यापारी नाचते-गाते निकले।आचार्य संजय गौतम, भुवनेश गौतम के सानिध्य में विधि विधान व मंत्रोच्चार से मूर्तियां स्थापित की। प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर मंदिर समिति के सौरभ अग्रवाल, कपिल जैन, विनोद बंसल, संजय विजय, श्यामसुंदर वधवा, विपिन मित्तल, आशीष सक्सेना, सुनील निमोदीया एवं मंगलामुखी परिवार के सदस्य मौजूद रहे। —- ये खबर भी पढ़े- कोटा में शिव मूर्ति तोड़ने वालों का CCTV आया सामने:मंदिर से कूदकर बाइक पर भागते दिखे संदिग्ध; मामले को दबाने का आरोप कोटा शहर में रविवार को एक मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित करने की घटना सामने आई थी। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक मंदिर से कूदता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में मंदिर के पास एक बाइक भी खड़ी हुई है, जिसे थोड़ी देर बाद एक अन्य युवक लेकर चला जाता है। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बाइक पर कितने युवक सवार थे और वे मंदिर के पास क्या कर रहे थे। खबर पढ़े ये खबर भी पढ़े- कोटा के शिव मंदिर में मूर्तियां तोड़ी, पोशाकें जलाईं:गुस्साए लोगों की पुलिस से धक्का-मुक्की; बुजुर्ग महिला बोली- अन्न-जल ग्रहण नहीं करूंगी कोटा शहर में रविवार को एक मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। इससे गुस्साए हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने दोपहर 2 बजे बाजार बंद कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। मामला गुमानपुरा थाना क्षेत्र के शॉपिंग सेंटर इलाके के पिपलेश्वर महादेव मंदिर का है। खबर पढ़े


