छत्तीसगढ़ के धमतरी में गाली गलौज रोकने पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक अपनी मौसी के यहां घर बनाने का काम करने आया हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा (बी) में हुई। रोहित नाग अपनी मौसी के लड़के के साथ सुबह से धान के काम के लिए कुरुद मंडी गया था। रात में वापस लौटने के बाद जब वे खाना खाने बैठे, तो बाहर से कुछ युवकों की गाली गलौज सुनाई दी। गाली गलौज सुनकर रोहित नाग उन्हें रोकने के लिए बाहर गया। प्रत्यक्षदर्शी यादराम ढीमर के अनुसार, घर के बाहर दो बाइक पर सवार करीब पांच युवकों ने रोहित नाग के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने पिस्टल दिखाकर लोगों को दी धमकी घायल अवस्था में रोहित को तत्काल धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यादराम ढीमर ने बताया कि हमलावर युवकों ने घायल रोहित को हाथ लगाने या उसकी मदद करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अपने पास रखे धारदार हथियार के साथ पिस्टल भी दिखाई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की है और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस हमलावर युवकों की तलाश कर रही है।


