राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश; चलती ट्रेन में महिला ने बेटी को जन्म दिया; रोडवेज ड्राइवर ने यात्री का सिर फोड़ा

नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर जयपुर और कोटा से है। जयपुर में हाईकोर्ट और कोटा में कलेक्ट्रेट और कोचिंग सेंटर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें
1. आसाराम रेप केस की पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट से झटका
सुप्रीम कोर्ट ने रेप केस में सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली 6 महीने की अंतरिम जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने जोधपुर पॉक्सो केस में पीड़िता की ओर से दायर SLP खारिज करते हुए इसे निस्तारित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें 2. जयपुर-कोटा में बम ब्लास्ट की धमकी, सेना ने संभाला मोर्चा
राजस्थान में सोमवार को कोटा में कलेक्ट्रेट, कोचिंग सेंटर और जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी के ईमेल के बाद पुलिस, सेना और सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं। तीनों परिसर में सर्च किया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पूरी खबर पढ़ें 3. घायलों की मदद करने पहुंचे 4 युवकों की मौत
कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर 7 युवकों को कार ने कुचल दिया, जिसमें 4 की मौत हो गई। कार सवार 4 लोगों समेत 7 घायल हैं। सभी घायलों को कोटा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है। मरने वाले सभी युवक बाइक सवार घायल दंपती की मदद करने हाईवे पर गए थे। पूरी खबर पढ़ें 4. राजस्थान में 20 फ्लाइट रद्द, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं सोमवार को भी पटरी पर नहीं लौट सकी। जयपुर, उदयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की 19 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 1 फ्लाइट रद्द हुई। जयपुर से चेन्नई समेत कई रूटों पर उड़ानें रद्द होने के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई। इसे देखते हुए 4 स्पेशल ट्रेन चलाई गई। पूरी खबर पढ़ें 5. 15 साल की छात्रा की हत्या, जंगल में शव मिला
चूरू के बीदासर में 15 साल की छात्रा की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। घर से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में उसकी बॉडी मिली। गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या मान रही है। मौके से FSL टीम ने सबूत जुटाए। पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें
6. पुलिसकर्मी को पिकअप से कुचलने की कोशिश
जोधपुर में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी और बैरियर तोड़कर भाग निकले। आरोपियों ने हेड कॉन्स्टेबल को भी कुचलने की कोशिश की। पीछा कर रही पुलिस की चेतक गाड़ी को भी टक्कर मारी दी। पूरी खबर पढ़ें 7. चलती ट्रेन में महिला ने बेटी को जन्म दिया
भुज-बरेली ट्रेन में सोमवार को जयपुर से अलवर जा रही एक गर्भवती महिला को दौसा स्टेशन से पहले तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। हालात को देखकर उसी कोच में मौजूद कृषि विभाग के कर्मचारी और एक नर्सिंग कर्मी ने महिला की डिलीवरी करवाई। महिला ने बेटी का जन्म दिया। पूरी खबर पढ़ें 8. रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्री का सिर फोड़ा
जयपुर में रोडवेज ड्राइवर ने बस में एक यात्री के सिर पर पाइप से हमला कर दिया। यात्री के सिर से खून बहने लगा, लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। दरअसल, यात्री को अपने स्टोपेज पर उतरना था। उसने ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा। इस बात पर ड्राइवर गुस्से में आ गया और हमला कर दिया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है
9. सांवलियाजी को चढ़ाया चांदी का प्रेशर कुकर
चित्तौड़गढ़ में मन्नत पूरी होने पर किसान ने सांवलियाजी के दरबार में चांदी का प्रेशर कुकर चढ़ाया। किसान रामेश्वर गुर्जर करीब 1 किलोमीटर तक लोटन यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे और ढोक लगाई। किसान ने चंद्रभान सिंह आक्या के विधायक बनने की मन्नत मांगी थी। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास
10. बीजेपी ऑफिस में कैबिनेट मंत्री करेंगे ‘कार्यकर्ता सुनवाई’
जयपुर में बीजेपी ऑफिस में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और मंत्री हीरालाल नागर कार्यकर्ता सुनवाई करेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यकर्ता सुनवाई होगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *