टिब्बी क्षेत्र में बन रही एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 10 दिसंबर को प्रस्तावित महापंचायत को कांग्रेस ने खुला समर्थन दिया है। सोमवार को किसान संगठनों की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के अलावा माकपा और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष मक्कासर ने टाउन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आंदोलन को खुले समर्थन की घोषणा की। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता व्यक्तिगत स्तर पर आंदोलन स्थल पर पहुंचकर किसानों का समर्थन करते रहे हैं। अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। किसान संगठन एथेनॉल फैक्ट्री से पर्यावरण को होने वाले खतरों पर गंभीर चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि इससे वायु और जल प्रदूषण बढ़ेगा, साथ ही उपजाऊ जमीन के बंजर होने की आशंका है। इलाके के लोग फैक्ट्री को किसी अन्य बंजर जगह पर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। माकपा नेता रघुवीर वर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसानों की आवाज सुनने की बजाय सिर्फ केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि उनका विरोध पुलिस और प्रशासन से नहीं, बल्कि इलाके के लिए घातक एथेनॉल फैक्ट्री से है। विरोध के बावजूद, फैक्ट्री का निर्माण कार्य पुलिस प्रशासन की निगरानी में दिन-रात जारी है और इसकी चारदीवारी बन चुकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेता रेशम सिंह मानुका, सुभाष गोदारा, संदीप कंग और रायसिंह चाहर सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। टिब्बी क्षेत्र के गांवों में भी महापंचायत के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है।


