बालेर सीएचसी को मिलेगा नया भवन:खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रयासों से मिली 5.36 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

खंडार विधानसभा क्षेत्र विकास को नई सौंगाते मिली। खंडार विधानसभा के बालेर कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बालेर के भवन निर्माण के लिए विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रयासों से वित्तीय स्वीकृति मिली। यहां सीएचसी भवन निर्माण के लिए विधायक गोठवाल के प्रयासों से 5.36 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दिलवाई है। इस स्वीकृति के जारी होने से क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार को नई गति मिलने की उम्मीद है। नया भवन बनने से 30 गांवों को मिलेगा फायदा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि स्वीकृत राशि से सीएचसी बालेर का नवीन भवन तैयार किया जाएगा। इससे स्थानीय डॉक्टरों व मरीजों को बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे और आसपास के ग्रामीणों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि मे़डिकल स्ट्रेक्चर मजबूत होने से ग्रामीणों को उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें आपातकालीन स्थितियों में समय रहते मेडिकल फेस्टलिटिज मिल सकेगी। सीएचसी बालेर के भवन निर्माण से करीब 30 गांवों के हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। नए भवन के निर्माण से मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं, उपकरण और स्टाफ के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो जाएगा। क्षेत्र में लंबे समय से लंबित इस मांग के पूरे होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और इसे खंडार के स्वास्थ्य विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *