डूंगरपुर नगर परिषद ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नई सब्जी मंडी से 20 किलो पॉलीथिन जब्त की है। यह कार्रवाई गोकुलपुरा मार्ग स्थित मंडी में तड़के की गई, जहां एक व्यापारी के पास पॉलीथिन का स्टॉक मिला। सफाई निरीक्षक मांगीलाल जादू के नेतृत्व में अमन, रवि, लखन, रोशन, कमल और पंकज सहित नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि दुकानदार पॉलीथिन इकट्ठा कर आसपास के छोटे खुदरा व्यापारियों को बेचता था। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यापारी के पास से कुल 20 किलो पॉलीथिन जब्त कर ली। इसके साथ ही, व्यापारी पर 1500 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। जब्त की गई पॉलीथिन को नगर परिषद भंडार में जमा करा दिया गया है। इस संबंध में सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि पॉलीथिन पर्यावरण, गोवंश और आमजन के लिए हानिकारक है। उन्होंने सभी शहरवासियों और व्यापारियों से प्लास्टिक थैली और उससे जुड़े उत्पादों का बहिष्कार करने का आह्वान किया। सभापति ने पॉलीथिन बेचने या खरीदने वाले व्यापारियों की सूचना नगर परिषद टीम को देने की अपील भी की।


