दौसा पुलिस की साइबर सेल ने 10 माह से फरार हत्या के 15 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम 10 फरवरी 2025 को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के लिंक जयपुर रोड का है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। एसपी सागर राणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने आरोपी रामसुन्दर उर्फ बिट्टू गौड निवासी सादिपुर थाना वर्धा आजमगढ और हाल निवासी मोहन नगर गाजियाबाद यूपी को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को सूचना मिली कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के जीरो प्लाइंट द्वारापुरा में रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है। इस पर पुलिस ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार व अन्य राज्यों में मृतक की फोटो सहित इस्तेहार जारी करवाए गए। मामले में पुलिस थाना कोलवा के ब्लाईंड मर्डर केस का खुलासा कर एक आरोपी को घटना के 10 दिन बाद गाजियाबाद यूपी से गिरफ्तार किया था। आरोपी को गाजियाबाद से किया डिटेन वहीं दूसरा आरोपी रामसुन्दर उर्फ बिट्टू घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल के कांस्टेबल दशरथ सिंह द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी द्वारा निजी संबंधियों से सम्पर्क बन्द कर बार-बार जगह बदलने से गठित टीम द्वारा 3-4 माह से उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। आरोपी को साइबर सेल प्रभारी प्रेमनाराण शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने गाजियाबाद से डिटेन कर कोलवा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल जगमाल सिंह, दशरथ सिंह, महेन्द्र कुमार और भागसिंह शामिल रहे।


