मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पटेहरा बस्ती बानी गांव में प्रतिबंधित गांजा बेचने का एक वीडियो रविवार देर रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीओपी मऊगंज सची पाठक के नेतृत्व में हनुमना पुलिस ने सोमवार को दबिश दी। पुलिस ने मौके से आरोपी शंकर कुमार उर्फ शंकरलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से प्रतिबंधित गांजा भी बरामद किया गया है। सोमवार शाम करीब 5 बजे एसपी दिलीप कुमार सोनी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी सोनी ने बताया कि हनुमना थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ बेचते हुए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की पुष्टि के बाद आरोपी शंकरलाल प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की विवेचना जारी है और आगे की कार्रवाई जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर की जाएगी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कब से इस अवैध कारोबार में लिप्त था और इसमें कोई अन्य व्यक्ति शामिल है या नहीं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों ने संतोष व्यक्त किया है।


